पलामू(PALAMU): प्रतिबंधित नक्सली संगठन TSPC और पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है.इस मुठभेड़ में कई नक्सली घायल हुए हैं. एनकाउंटर के बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया जिसमें एक-47 के मैग्जीन समेत कई नक्सली सामान बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि 10 लाख के इनामी कमांडर शशिकांत के दस्ते के भ्रमणशील होने की खबर पुलिस को मिली थी. इसके बाद सर्च अभियान चलाया गया.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 10 लाख की इनामी कमांडर शशिकांत का दस्ता कोई बड़ी वारदात को पलामू में अंजाम दे सकता है, और मनातू इलाके में इसका दस्ता  घूम रहा है.  इसके बाद एक टीम गठित की गई और अभियान एएसपी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.  सर्च ऑपरेशन में अभियान एएसपी राकेश कुमार सिंह, हुसैनाबाद एसडीपीओ मोहम्मद याकूब, डीएसपी राजेश कुमार, छतरपुर थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में जवान शामिल थे.

जैसे ही सर्च अभियान मनातू के होठवार  जंगल में चल रहा था.  तभी उग्रवादियों ने पुलिस पर गोली चलाना शुरु कर दिया.  जिसका मुंह तोड़ जवाब जवानों ने दिया.  पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग निकले हैं.  इसके बाद पूरे जंगल की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस की गोली से कई नक्सली के घायल होने की भी सूचना है.