चाईबासा- कोल्हान जंगल में फिर IED ब्लास्ट हुआ है. बताया जा रहा कि आईडी की चपेट में आने से एक सुरक्षा जवान घायल हुए हैं. घायल सुरक्षा जवान हफिजुल रहमान CRPF 174 बटालियन के हैं. घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है. टोटों थाना क्षेत्र के बड़ालुगईया में ये घटना हुई है.
अभी 17 नवंबर को भी चाईबासा में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा कर्मियों पर एक बड़े हमले की खबर सामने आई थी. नक्सलियों के द्वारा बिछाये गये आईईडी बलास्ट में एक जवान शहीद जबकि तीन जवानों का बुरी तरह से घायल होने की खबर सामने आई थी. ये सभी जवान सीआरपीएफ बटालियन 60 के थे. दरअसल पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले हाथीबुरू जंगल में नक्सलियों की टोह में चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन के द्वारा संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया जा रहा था, उसी दौरान नक्सलियों द्वारा जंगल में बिछाये गए आईईडी बलास्ट की चपेट में आने सीआरपीएफ 60 बटालियन के तीन जवान घायल हो गए थे जबकि एक जवान को अपनी शहादत देनी पड़ी थी. वहीं आज फिर से कोल्हान जंगल में IED ब्लास्ट की खबर सामने आई है. जिसमें कई सुरक्षा बलों के घायल होने की सूचना है.
यह भी पढ़ें
छपरा में एक बार फिर सामने आया शराबकांड का मामला, शराब पीने से दो लोग बीमार, एक की हालत गंभीर
Recent Comments