साहिबगंज (SAHIBGANJ) : साहिबगंज जिले के पहाड़ थाना क्षेत्र के बाकुड़ी पंचायत क्षेत्र के बड़ा बानापाड़ा मौजा स्थित राहुल स्टोन मेटल क्रशर में कार्यरत एक मजदूर की मौत हो गई. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक मजदूर राहुल मेटल क्रशर स्टोन क्रशर में काफी दिनों से काम कर रहा था. लेकिन क्रशर प्लांट कार्य के दौरान मजदूरों को किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं कराई जाती है. सभी कार्यरत मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते रहते हैं.
घटना के बाद आनन-फानन में बंद किया गया पत्थर खदान
घटना के बाद क्रशर संचालक द्वारा आनन-फानन में खदान और क्रशर को बंद कर दिया गया. मृतक मजदूर को बाहर निकालकर घटना स्थल का जायजा लिया गया. इधर घटना का शिकार बना मृतक मजदूर बरहरवा का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
क्रशर में काम के दौरान मजदूरों को नहीं दी जाती है सुरक्षा व्यवस्था
राहुल मेटल्स क्रशर प्लांट में मजदूर की मौत के बाद बाकुड़ी बाजार समेत आसपास के इलाकों में गरमागरम बहस छिड़ गई है. लोगों में चर्चा है कि उक्त स्टोन क्रशर और खदान में मजदूरों को कभी भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं दी जाती है और बेचारे मजदूर जैसे-तैसे काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. हालांकि, मजदूर संचालक से कई सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हैं, लेकिन खदान संचालक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराता है. इसकी कीमत बेचारे मजदूरों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
Recent Comments