रांची(RANCHI): झारखंड में लगातार केंद्रीय एजेंसी की दबिश बढ़ी हुई है. इसी छापेमारी से काली कमाई करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है. इसी कड़ी में एक हजार करोड़ के अवैध खनन से जुड़े मामलों में ईडी ने फिर जांच तेज कर दी है. रोस्पा टॉवर स्थित ग्रीड कंसल्टेंट के कार्यालय में ईडी की टीम पहुंच कर दस्तावेजों को खंगालने में लगी है. बता दें कि इस दफ्तर में एक दिन पूर्व मंगलवार को भी ईडी की छापेमारी हुई थी. जिसके बाद दफ्तर को सील कर दिया गया था.
बता दें कि मंगलवार को ईडी ने एक साथ 12 ठिकानों पर रेड मारी थी. यह छापेमारी सीएम के प्रेस सलाहकार समेत विनोद सिंह समेत अन्य ठिकानों पर पड़ी थी.लंबी छापेमारी में विनोद सिंह के यहां 20 लाख नगद और कई शेल कंपनी के दस्तावेज बरामद हुए थे. इसी जांच को आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर से ईडी की टीम रोस्पा टॉवर पहुंच कर जांच कर रही है. ऐसी सूचना है कि कई दस्तावेज है इस दफ्तर में मौजूद है. जिसकी तलाश ईडी कर रही है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
Recent Comments