रांची (RANCHI): राज्य में 217 आयुष चिकित्सक अब अलग-अलग जिलों में अपना योगदान देंगे। इनकी संविदा आधारित बहाली हुई है। आज प्रोजेक्ट भवन में सीएम हेमंत सोरेन ने इन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे. चलिये बताते हैं कि नियुक्ति पत्र मिलने के बाद डॉक्टरों ने क्या कहा.
जन-जन तक मिलेगा आयुष चिकित्सा का लाभ
लगभग अभ्यर्थियों का कहना था कि राज्य के लगभग सभी जिलों में प्रखंड स्तर पर एलोपैथी चिकित्सा के साथ-साथ अब होमियोपैथी चिकित्सा का भी लाभ लोगों को मिलेगा. जन-जन तक आयुष चिकित्सा पहुंचाने के लिए सरकार की यह पहल सराहनीय है.
कम खर्च में मिलेगा बेहतर इलाज
आयुष डॉक्टरों का कहना था कि सरकार की इस पहल से लोगों को बेहतर चिकित्सकीय लाभ मिलेगा. कम खर्च में बेहतर इलाज होमियोपैथी चिकित्सा में होता है. अब राज्य के कोने-कोने तक लोगों को इसका लाभ सरकार की तरफ से मुहैया कराया जायेगा.
मेरिट लिस्ट आधारित है यह नियुक्ति
कई आयुष चिकित्सकों का कहना था कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि संविदा अधारित नियुक्ति प्रक्रिया इतनी जल्द हो जाएगी. बहाली मेरिट लिस्ट के आधार पर हुई है, सभी चिकित्सकों को मेडिकल किट दी गई. चिकित्सकों को अब नियुक्ति का इंतजार है. कई महिला चिकित्सकों का कहना था कि सभी चिकित्सकों को अब सेवा देने का बेसब्री से इंतजार है.

Recent Comments