बोकारो ( BOKARO): बोकारो में 100 एकड़ से अधिक वन भूमि की फर्जी खरीद-बिक्री मामले में सीआईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन को गिरफ्तार किया है.  सीआईडी ने जांच में यह पाया है कि तेतुलिया मौजा के सरकारी लैंड और वन विभाग की जमीन 103 एकड़ का फर्जी कागजात के तौर पर अख्तर हुसैन एवं इजहार हुसैन बंदर बाट कर रहे थे. यह मामला निचली अदालत से लेकर देश के सबसे बड़े अदालत सुप्रीम कोर्ट में भी  न्यायाधीन है.

सीआईडी की टीम ने बोकारो में फर्जी तरीके से जमीन बेचने के मामले में दोनों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर वन भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा करने और उसे बेचने का आरोप है.इस मामले में करोड़ों रुपये का मनी ट्रेल भी सामने आया है. तेतुलिया मौजा के 103 एकड़ भूमि की जांच और छानबीन ईडी से पहले से ही सीआईडी कर रही थी.

सीआईडी ने बोकारो के सेक्टर-12 थाना में दर्ज कांड संख्या 32/2024 को टेकओवर कर जांच शुरू की है. ईडी ने भी मामले की जांच के दौरान बोकारो के अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, बोकारो की डीटीओ वंदना सेजवलकर और धनबाद के डीटीओ सहित कई अन्य लोगों के ठिकानों पर दबिश दी थी.सुप्रीम कोर्ट में भी मामले की सुनवाई हो रही है, जहां राज्य सरकार से जमीन के मूल दस्तावेज का रिकॉर्ड मांगा गया है.