धनबाद(DHANBAD): धनबाद मेडिकल कॉलेज के लिए शनिवार का दिन खुशियों से भरा रहा. आखिर हो भी क्यों नहीं ,कॉलेज से निकला एक छात्र आज केंद्रीय मंत्री बनकर कॉलेज आये थे. एक समय इस कॉलेज के मेडिकल स्टूडेंट रहे डॉक्टर राजभूषण चौधरी आज केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में अस्पताल पहुंचे थे. वैसे तो आए थे धनबाद के दौरे पर, लेकिन यहां आने के बाद उन्हें उनका पुराना संस्थान खींचकर मेडिकल कॉलेज लेकर चला गया. उन्होंने कहा कि 20 साल पहले उन्होंने यहां से डिग्री प्राप्त की.
उसके बाद दरभंगा चले गए, फिर किसी न किसी कारण से आने का मौका नहीं मिला. लेकिन आज आने का मौका मिला, तो कॉलेज पहुंच गया. बातचीत करने के दौरान वह भावुक भी हो गए. उन्होंने कहा कि वह हॉस्टल नंबर 2 के कमरा नंबर 25 में रहते थे. उस समय भी मेस चलता था और आज भी मेस चलता है. उस समय भी रामू जी मेस चलाते थे और आज भी रामू जी मेस चलाते है. जब उनसे पूछा गया कि मेस के भोजन का स्वाद आज कैसा लगा , तो उन्होंने कहा कि स्वाद तो बिल्कुल वही है.
उन्होंने मेस में भोजन भी किया. उनकी पढ़ाई के समय जो रेजिडेंट डॉक्टर थे, आज कॉलेज के प्राचार्य बन गए है. कुल मिला -जुलकर कर उन्होंने धनबाद को भरोसा दिया कि इस कॉलेज या झारखंड के किसी भी कॉलेज के लिए उनके पास जो भी डिमांड रखे जाएंगे, नियम के अनुसार वह उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे. वह बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर से सांसद है.
Recent Comments