टीएनपी डेस्क (TNP DESL): सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण के तीसरे सभा में हिस्सा लेने सीएम हेमंत सोरेन आज लोहरदगा पहुंचे. जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि राज्य अलग हुए 23 साल हो चुके है. लेकिन हमारी सरकार से पहले की सरकार ने केवल राज्य को लूटने का काम किया है. ग्रामीण भाई-बहनों का दुख सुनने वाला कोई नहीं था, लेकिन आज हमारी सरकार ने गांव-गांव जा कर आपकी समस्या को हमारे पास लाने का काम किया. पहले की सरकार ने पूरी व्यवस्था को केवल अपनी सेवा में लगाया, राज्य की सेवा के लिए एक भी ऐसा काम नहीं किया, जिससे राज्य की जनता का भला हो.

पहले की सरकार अधिकारियों को अपनी सेवा में लगाती थी

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार आने से पहले राज्य में विधवा पेंशन 40 साल के बाद दिया जाता था. लेकिन हमारी सरकार ने ऐसी कानून बनाई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि अगर कोई महिला 18 साल के बाद विधवा होगी, तो सरकार उनको पेंशन देगी. पहले इन्हीं विद्वा बहनों को पेंशन के लिए सरकारी पदाधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था. लेकिन हमारी सरकार में हम विधवा को किसी भी पदाधिकारी के ऑफिस का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. अगर किसी पदाधिकारी द्वारा उनका काम नहीं किया जाएगा तो तुरंत ही उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा.

राज्य वासियों के न्यूनतम जरूरत को पूरा करेंगी हमारी सरकार

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले राज्य में किसी भी विकलांग को 40 साल के बाद विकलांग पेंशन दिया जाता था. लेकिन हमारी सरकार ने इस कानून को बदल दिया. हमारी सरकार ने यह फैसला लिया है कि अगर किसी भी घर में कोई बच्चा विकलांग पैदा होगा तो पांच साल के बाद पेंशन मिलने लगेगा.  हर इंसान की एक न्यूनतम जरूरत है रोटी, कपड़ा और मकान. पहले की सरकारों ने गरीबों के 11 लाख राशनकार्ड रद्द कर दिया था. जिसका नतीजा यह हुआ कि 2019 के पहले इस राज्य में लोग राशन कार्ड हाथ में लिए घूमते थे. लेकिन हमारी सरकार ने कोरोना काल की महामारी में एक भी आदमी को भूखा नहीं मरने दिया.

सभी बच्चियों को मिलेगा साबित्रीबाई फूले योजना का लाभ

सीएम ने कहा कि हम साबित्रीबाई फूले योजना चला रहे हैं. अब घर में जितनी बच्चियां जन्म लेंगी, उनको योजना का लाभ देंगे. पहले एक घर से दो बच्ची को इस योजना का लाभ मिलता था. एक मायूस बच्ची ने कहा कि दो बहनों को ही लाभ मिला है और हमको नहीं मिला है. तब मुझे बहुत खराब लगा. मैंने निर्णय लिया कि किसी भी बच्ची को इस योजना से अलग नहीं करेंगे.

विपक्ष का नाम लिए बगैर कसा तंज

वहीं विपक्ष पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि हमने राज्य वासियों के सभी जरूरत को पूरा किया है. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग कहते है कि हमारी सरकार गरीब जनता का नहीं सुनते है. केवल ढोंग रचने का काम करती है. लेकिन हमे लगता है कि ये लोग शीशा का चश्मा नहीं बल्कि टिना का चश्मा पहनते है. इस लिए इन्हें हमारे सरकार का कार्य नहीं दिखता. जब मौका मिला था तो खुद कुछ नहीं किया ग्रामीणों को भूखा छोड़ दिया. लेकिन जब हमारी सरकार ने गरीब जनता के लिए कार्य करना शुरू किया. तो हमारे पीछे लगकर झूठा आरोप लगाने का काम कर रहा है. यह राज्य आदिवासी के हित के लिए बनाया गया. लेकिन आज हमारे कुछ आदिवासी मूलवासी उनके चंगुल में फंस कर के कुछ नया उल्टा सीधा कहानी गढ़ने  में लगे रहते है. और नया चेहरा दिखा कर के उलूल जलूल बातें करते हैं. जब इन सब से भी इनका मन नहीं भरता है. तो जाति की बात ले आता है. कौन आदिवासी है कौन गैर आदिवासी है कौन अगड़ा है कौन पिछड़ा है कौन मुस्लिम है दुनिया भड़ की बात कह कर अशान्ति पैदा करने का काम करता है. यहीं वजह है कि देश के अंदर सांप्रदायिक दंगे होता है. ये लोग हमेशा सांप्रदायिक दंगा फैलाने में लगे रहते हैं.