पटना (PATNA): आगामी चुनावों से पहले महिला वोटरों को साधने की कवायद में कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है. पार्टी अब 5 लाख महिलाओं के बीच मुफ्त सैनिटरी पैड वितरित करेगी. खास बात यह है कि इन पैकेटों पर राहुल गांधी की तस्वीर, 'नारी न्याय – महिला सम्मान' जैसे स्लोगन और कांग्रेस की महत्वाकांक्षी 'माई बहिन मान योजना' का प्रचार भी किया गया है. 

पार्टी के मुताबिक, यह अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान के साथ-साथ कांग्रेस के सामाजिक न्याय के विज़न को सामने लाने की एक कोशिश है. इस पहल की जिम्मेदारी अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने संभाली है, जो घर-घर जाकर इस योजना का प्रचार करेगी और महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह के वादे की जानकारी भी देगी. 

चुनाव आयोग पर भी उठाए गए सवाल :
इस बीच कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े किए हैं. पार्टी ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग 8 करोड़ मतदाताओं को वोट देने से वंचित करने की कोशिश कर रहा है. कांग्रेस का कहना है कि जिन 20% वोटरों पर आयोग की नजर है, उन्हें संरक्षित रखने के लिए सघन जनजागरण अभियान चलाया जाएगा. साथ ही पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह संदेश हर जिले के कांग्रेस अध्यक्ष तक पहुंचाया जा रहा है ताकि स्थानीय स्तर पर अभियान को धार दी जा सके. 

आगे और बढ़ेगा लक्ष्य :
महिला कांग्रेस ने संकेत दिए हैं कि 5 लाख पैड के लक्ष्य को भविष्य में और बढ़ाया जा सकता है. इस पहल को सिर्फ स्वास्थ्य सामग्री वितरण तक सीमित न रखकर, इसे राजनीतिक और सामाजिक जागरूकता अभियान के रूप में देखा जा रहा है.