पलामू (PALAMU): हुसैनाबाद स्थित दाता पीर बख्श रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स धूम धाम के साथ मनाने को लेकर गणमान्य लोगों की बैठक इब्राहिम सेठ के हुसैनाबाद स्थित मकान में हुई. बैठक की अध्यक्षता एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान ने की. संचालन शेर अली ने किया. बैठक में उर्स कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई. उर्स के मौके पर जलसा का कार्यक्रम 9 एवं कव्वाली कार्यक्रम 10 मई को करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने को लेकर कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में अध्यक्ष एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, सचिव आरजू खान, संयोजक सेठ इब्राहिम को चुना गया. आरक्षक कादिर खान एवं अमीन अली खान को चुना गया. निर्णय लिया गया कि कमेटी में उपस्थित सभी लोग कार्यकारिणी के सदस्य रहेंगे. मीडिया प्रभारी जफर हुसैन एवं सैयद नौशाद को चुना गया. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि कमेटी के पदाधिकारी कव्वाल और कव्वाला से संपर्क कर उनके साथ इकरारनामा करेंगे.

वहीं जलसा के लिए कमेटी के पदाधिकारी मौलाना व नात खानो से संपर्क कर उनसे तिथि पर पहुंचने की बात करेंगे. निर्णय लिया गया कि गत वर्षों के मुकाबले इस वर्ष कार्यक्रम शानदार होगा. इसके लिए देश के बेहतरीन कव्वाल व कव्वाला को आमंत्रित किया जाएगा. यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम का उद्घाटन किसके द्वारा कराया जाएगा, इसका निर्णय कमेटी की बैठक में लिया जाएगा.

बैठक में हाजी अब्बास कादरी, कादिर खान, डॉक्टर एजाज आलम, मशीर खान, अमीन अली खान, राजू खान ,अशद हुसैन, अफरोज आलम, असगर खान, जब्बार खलीफा, एसएम अकरम, अली असगर, सद्दाम खान, इसरार आलम, बब्लू हुसैन, मुन्ना खान, मंसूर आलम, गुड्डू खान के अलावा कई लोग उपस्थित थे.