देवघर(DEOGHAR): देवघर और जामताड़ा के किसानों को अब बरसात का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.दोनों जिलों के किसान अपनी मनचाही फसल उगा सकेंगे.सारठ के सिकटिया बराज के समीप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना कीआधारशिला रखी है.जिससे  देवघर और जामताड़ा जिला के चार प्रखंड के 27 पंचायतों के किसानों को खेती के लिए बारिश का मोहताज नहीं होना पड़ेगा. इस योजना के तहत देवघर के सारठ,करौं , विद्यासागर और जामताड़ा प्रखंड के 27 पंचायत के किसानों की 13,164 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई के लिए पाइप लाइन के माध्यम से पानी मिलेगा.

इस योजना से  एक लाख 11 हज़ार 174 आबादी को लाभ होगा.किसान हर मौसम में अपनी खेतों को सिंचित कर गेहूं, धान के अतिरिक्त तेलहन, दलहन एवं मक्का की खेती कर सकते हैं. अपने पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना से अगर अत्यधिक बारिश होने पर खेतों में जमा अधिक पानी को भी पाइप लाइन के माध्यम से बाहर कर सकते हैं. योजना को पूरा होने में तीन वर्ष का समय लगेगा.

शिलान्यास के मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जो वादा किया है उसे निभा भी रहे हैं. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार झूठे वादे नही करती है. शिलान्यास के कार्यक्रम में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख,अल्पसंख्यक मंत्री हाफिजुल हसन,जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी सहित अन्य पार्टी के नेता और विभागीय सचिव एवं अधिकारी मौजूद रहे. हालांकि इस महत्वपूर्ण योजना के शिलान्यास कार्यक्रम से स्थानीय विधायक और पूर्व कृषि मंत्री रंधीर सिंह अपने आप को दूर रखें. न तो खुद पहुचे और न ही इनका कोई प्रतिनिधि और समर्थक. रंधीर सिंह का कार्यक्रम से किनारा चर्चा का विषय बना हुआ है.

आने वाला समय मे गंगाजलमय होगा झारखंड

मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुचे आमलोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की झारखंड में 70 फीसदी जमीन खेतिहर है फिर भी इनके सिंचाई के लिए पिछली सरकार ने कोई काम नही किया. ताजुब्ब होता है जब पिछली सरकार इस तरह की कोई योजनाओं पर काम क्यों नहीं किया. हमारी सरकार बनते ही राज्य का खजाना खाली मिला था. उसपर से कोरोना काल की मार. हमारी सरकार ने डट कर सभी का मुकाबला किया और आज इस मुकाम पर पहुँच चुकी है कि आने वाले दिनों में हम पाइप लाइन के जरिये गंगा का पानी पूरे राज्य में उपलब्ध कराएंगे. बीजेपी पर हमलावर होते हुए बोला कि राज्य 20 साल तक बीजेपी के शासनकाल का दंश झेली है. लेकिन पिछले लगभग चार सालों में हमारी सरकार अपने बलबूते एक नया झारखंड को गढ़ रही है।जिसका सकारात्मक परिणाम भी राज्यवासियों के सामने है.

जाति धर्म की राजनीति को दरकिनार कर देखिए इनकी राजनीति समाप्त हो जाएगी

सीएम हेमंत ने बताया कि वर्तमान केंद्र सरकार सिर्फ हिन्दू मुस्लिम, जाति धर्म की राजनीति कर अपना रोटी सेंक रही है. जाति धर्म के नाम पर ऐसा भड़काते है कि लोग एक दूसरे का दुश्मन बन जाते हैं. इनकी इस राजनीति को एक बार नजरअंदाज कर के देखिए इनलोगों का राजनीति की दुकान बंद हो जाएगी. केंद्र सरकार गरीबों को नजरअंदाज कर सिर्फ कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है.

रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा