टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया जा रहा है. 3 जुलाई को जूनियर इंजीनियर के 1289 पदों के लिए परीक्षा ली गई थी. अभ्यर्थी का क्या कहना है कि परीक्षा में धांधली की गई है और पदों को 20-20 लाख में बेच दिया गया है. यहां तक कि परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र लीक कर दिए गए. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी की गई. अब अभ्यर्थियों ने अपनी आवाज को आयोग और सरकार तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. ट्विटर पर #JSSC_JE_SCAM ट्रेंड भी कराया गया ताकि उनकी बातें सरकार और आयोग तक पहुंच सके. इस अभियान में तरह-तरह के मीम्स भी बनाया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
ये भी देखें:
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को किया अलर्ट, कांवर यात्रा पर आतंकी हमले का जताया अंदेशा
बता दें कि परीक्षा के अगले दिन ही सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र लीक और पैसे लेने की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल होते ही अभ्यर्थी जांच की मांग करने लगे और सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन भी किया, आयोग का घेराव भी किया. अब यह अभियान लगातार बढ़ता जा रहा है. बता दें कि जेएसएससी-जेई की परीक्षा 8 वर्षों के बाद आयोजित की गई है.

Recent Comments