धनबाद (निरसा): ईसीएल मुगमा एरिया के बंद पड़े कापासारा आउटसोर्सिंग में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान मुहाने के अंदर चाल गिरने से चार व्यक्ति दबे होने की सूचना बताई जा रही हैं।यह घटना रविवार की सुबह की बताई जा रही हैं ।धटना के बाद से ही कापासारा आउटसोर्सिंग में बिल्कुल सन्नाटा पसरा हुआ हैं हलाकी मुहाने के आस पास मजदूरों का कपड़ा देखी जा रही हैं।स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बंद पड़े आउटसोर्सिंग में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मजदूर सुबह 4 बजे से रात के 9 बजे तक अवैध उत्खन करते हैं।आज इसकी जानकारी हुई तो यह कुछ लोग उपस्थित हुए हैं वैसे कितने लोगों की मौत होती हैं इसकी सूचना भी नहीं मिलती हैं यहां के आस पास के कुछ लोगों और कुछ बाहरी लोगों से सहयोग से यह अवैध उत्खन धड़ल्ले से जारी हैं।आज की इस घटना में 4 लोगों की अंदर दबे होने की सूचना है।सूचना पर कुछ के परिजन आए थे लेकिन कोयला माफियाओं ने उसे आस पास कही छिपा कर रखा है अगर मुहाने की सफाई कर मलवा को हटाई जाए तो अंदर फंसे मजदूर घायल या मुर्दा अवश्य बाहर आएंगे।अब सवाल है कि ईसीएल सुरक्षाकर्मी रहने के बावजूद भी इतने बड़े पैमाने में अवैध खनन कैसे हो रही हैं। ईसीएल के टीम मौके पर पहुंच कर स्थल का निरीक्षण किया और दबे जुवान में अवैध उत्खन की बात मान रही हैं उनका यह भी कहना हैं कि इस बंद पड़े आउटसोर्सिंग में ईसीएल द्वारा लगातार भराई कराई जाती हैं उसके बावजूद भी लोग मुहाना खोल कर कोयले की निकासी करते हैं ईसीएल निरंतर भराई की कार्य जारी रखी हैं।
बहरहाल जो भी हो इनदिनों निरसा विधानसभा क्षेत्रों में बड़े पैमाने में अवैध उत्खन पूरे क्षेत्र में जारी हैं और आए दिन ऐसी घटना घटती हैं।चंद पैसे की लालच में मजदूर काल के गाल में समा रहे है अब देखना है कि ईसीएल या प्रशासन इस पर क्या कदम उठाती हैं।
रिपोर्ट नीरज कुमार

Recent Comments