टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के कुलपति का प्रभार नीलांबर-पीतांबर विवि के कुलपति प्रो दिनेश कुमार सिंह को मिला है. उन्हें गुरुवार को ही योगदान देने की बात कही जा रही है. इस विवि के ये चौथे प्रभारी कुलपति के रूप में योगदान देंगे.
बताते चलें कि विनोबा भावे यूनिवर्सिटी में कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव का कार्यकाल 31 मई 2023 को समाप्त हुआ है. इसके बाद से लगातार विभावि प्रभारी कुलपति की बदौलत गतिशील है. अब चौथे प्रभारी कुलपति के रूप में नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी मेदिनीनगर पलामू के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार सिंह विभावि के कुलपति का प्रभार संभालेंगे. इस आशय की जानकारी कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक ने दी. बताया कि राजभवन की ओर से उक्त आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है. नये प्रभारी गुरुवार को हजारीबाग पहुंच कर विभावि में योगदान दे देंगे.
आपको बताते चलें कि इससे पूर्व रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजीत कुमार सिन्हा, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, कोयलांचल विवि के प्रतिकुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार विभावि में प्रभारी कुलपति के रूप में काम कर चुके हैं. उक्त तीनों के कार्यकाल में विवि ने कुछ न कुछ हासिल किया. दूसरी ओर, नियमित कुलपति नहीं होने का खामियाजा भी विभावि को भुगतना पड़ा है. बहुत से महत्वपूर्ण पॉलिसी मैटर का काम प्रभारी कुलपति होने की वजह से लंबित है. क्योंकि प्रभारी कुलपति पॉलिसी मैटर पर काम नहीं कर सकते हैं. इन्हें सिर्फ रूटीन वर्क का ही आदेश होता है. ऐसे में विवि का संचालन प्रभावित हो रहा है. झारखंड का एक महत्वपूर्ण उच्च शिक्षा का केंद्र विभावि को नियमित कुलपति का इंतजार है. विभावि में कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव व वित्त पदाधिकारी का पद रिक्त है.
Recent Comments