दुमका(DUMKA):साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर दुमका जिला के मसलिया थाना के गबरामोड़ के पास रविवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.मृतकों की पहचान मसलिया थाना क्षेत्र के रानीघाघर पंचायत अंतर्गत बेलियाडीह गांव निवासी विकास राणा पिता जयदेव राणा और बिशु राणा पिता हिरालाल राणा के रूप में हुई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक अपनी ग्लैमर बाइक (संख्या जे एच 04 जे 7105) से दुमका की ओर जा रहे थे.इसी दौरान दुमका की दिशा से आ रहे किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.हादसे के बाद अज्ञात चालक वाहन सहित फरार हो गया.घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई.ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना मसलिया थाना पुलिस को दी.इधर मृतकों के गांव बेलियाडीह में घटना की खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

रिपोर्ट: पंचम झा