दुमका(DUMKA): जिला के काठीकुंड थाना क्षेत्र के कालाझर गांव में रविवार को जमीन विवाद में कुछ लोगों ने निर्माण कार्य का विरोध करने पर शांति देवी नामक महिला की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. पुलिस कार्रवाई के लिए महिला के आवेदन का इंतजार कर रही है.

काठीकुंड थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि शांति देवी तीन बहन है. दो बहन का पति घर जमाई है. दोनों महिला को मायके से जमीन भी मिली है. जमीन को लेकर कई बार शांति देवी का अपनी बहन के पति जहीर अंसारी से विवाद भी हुआ. मामला थाना तक आया, इसके बाद जमीन में निर्माण कार्य पर रोक भी लगा दी गई. रविवार को जहीर ने फिर से काम शुरू कराया तो शांति देवी ने इसका विरोध किया. मामला बढ़ने पर जहीर ने उसकी पिटाई कर दी. पुलिस की मदद से महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. अभी तक महिला ने थाना में आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आरोपित पर कार्रवाई की जाएगी.