रांची(RANCHI): झारखंड में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है और ईडी  की पूछताछ का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में ईडी आज यानी सोमवार को जेल अधीक्षक हामिद अख्तर से पूछताछ कर रही है. बता दें कि हामिद अख्तर ईडी दफ्तर करीब 12 बजे पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार हामिद से ईडी की पूछताछ शुरू हो चुकी है.

ये सवाल कर सकती है ED          

बता दें कि ईडी हामिद अख्तर से पंकज मिश्रा के बारे में पूछताछ करेगी. ईडी जेल अधीक्षक से पूछ सकती है कि पंकज मिश्रा जेल में रहते हुए कैसे जेल मैनुअल का उल्लंघन कर रहा था? वह किसके इशारे पर अस्पताल में रहकर फोन से बात कर रहा था? इन सभी सवालों को तलाशने में जुटी है.

पहली बार नहीं पहुंचे थे जेल अधीक्षक

दरअसल, ईडी ने इससे पहले भी जेल अधीक्षक को समन जारी कर बुलाया था लेकिन वह किसी कारणवस पूछताछ के लिए हाज़िर नहीं हुए थे जिसके बात उन्हें दोबारा समन जारी कर आज बुलाया गया.