रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर से परिवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बुलाया है. प्रवर्तन निदेशालय ने इस बार कुछ अलग तरीके से उन्हें पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस उपस्थित होने को कहा है. मुख्यमंत्री होने के नाते संभवत उन्हें यह एक विशेष छूट दी गई है. उन्हें तारीख और स्थान बताने को कहा गया है जहां पूछताछ हो सके.

जानिए पूरा मामला विस्तार से

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने एक बार फिर से समन भेजा है. उन्हें कहा गया है कि एक सप्ताह के अंदर वे बता दें कि उनसे पूछताछ के लिए कौन सी तारीख और कौन सा स्थान उपयुक्त होगा संभवत ईडी ने यह छूट मुख्यमंत्री होने के नाते हेमंत सोरेन को दी है.ऐसा बताया जा रहा है कि ईडी ने यह आखिरी समन भेजा है. इसके बाद ईडी कोर्ट के माध्यम से अगला कदम उठाएगी.

मुख्यमंत्री को क्या सूचित किया गया है

मुख्यमंत्री को यह सूचना दी गई है कि रांची में बड़गाईं अंचल के अंतर्गत हुए जमीन घोटाले में उनसे पूछताछ की जानी है. इस समन में मुख्यमंत्री की ओर से अभी तक किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया गया है जिस कारण से जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है.मुख्यमंत्री को इससे पहले छह बार बुलावा भेजा गया है. बताया जा रहा है कि ईडी ने भारत सरकार के कानूनी सलाहकार और अन्य विधि विशेषज्ञों से सलाह लेकर आगे कदम बढ़ाने का निर्णय लिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि 7 दिनों के अंदर यानी 5 जनवरी तक उन्हें अपना बयान दर्ज कराना है.इसके लिए उपयुक्त स्थान मुख्यमंत्री ही तय कर लें और तारीख भी. यह भी देखा जाना चाहिए कि ED को वहां पूछताछ में किसी प्रकार की परेशानी ना हो. 

मुख्यमंत्री आवास में हो सकती है पूछताछ

सूत्र ऐसा बताते हैं कि मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ईडी को यह सूचना दे दी जाएगी कि वह अमुक तारीख को पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री आवास आ सकते हैं. सूत्र यह भी बताते हैं कि 4 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास में पूछताछ हो सकती है.