धनबाद(DHANBAD): जिले के तेतुलमारी में जिला आबकारी विभाग की टीम व स्थानीय पुलिस ने छोटानगरी पंचायत के तिलाटांड बस्ती में छापेमारी की. इस दौरान उन्हें भारी मात्रा में अवैध जावा महुआ जब्त किया और बाद में उसे नष्ट कर दिया. साथ ही इस दौरान पांच शराब भठ्ठीयों को ध्वस्त किया गया और जावा महुआ से भरी दर्जनों गैलनों को तोड़ डाला गया. शराब निर्माण करने की आवश्यक उपकरण के अलावा पानी से भरा सायरा को भी ध्स्वस्त किया गया.
ये भी देखें:
जमशेदपुर के लोगों को मिलेगी जाम से निजात, 250 करोड़ की लागत से बनेगा फ्लाईओवर
दरअसल, अचानक हुई इस कारवाई से अवैध धंधेबाजों के बीच हड़कंप मच गया, हालांकि हर बार की तरह इस बार भी शराब बनाने वाले करोबारियों को पुलिस के आने की सूचना मिल चुकी थी और सभी जंगल की ओर भाग गए थे. आपको बता दें कि धंधेबाज यहां बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण करते हैं और वाहनों से सप्लाई करते है.
रिपोर्ट: प्रकाश, धनबाद

Recent Comments