पलामू (PALAMU) : पलामू जिले के नगर थाना क्षेत्र के मेदिनीनगर (डालटनगंज) कचहरी परिसर में एक बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ है, जहां फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र बनाने के एक रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान परवेज इकबाल के रूप में हुई है, जो लंबे समय से फर्जी डिग्री और मार्कशीट बनाने का अवैध धंधा कर रहा था.
जांच के दौरान आरोपी के पास से बड़ी संख्या में फर्जी प्रमाण पत्र, सरकारी मुहर और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं, जिनका इस्तेमाल जालसाजी में किया जा रहा था. सहायक नगर आयुक्त ने आरोपी को तुरंत नगर थाने के हवाले कर दिया है. अब पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और आशंका है कि इस रैकेट से कई और लोग जुड़े हो सकते हैं, जो शिक्षा व्यवस्था और सरकारी भर्तियों को प्रभावित करने की साजिश में शामिल रहे हैं.
Recent Comments