धनबाद(DHANBAD): धनबाद में रविवार की देर शाम फायरिंग की घटना हुई है. गनीमत रही कि अपराधियों ने जिस कारोबारी पर गोली चलाई, गोली उसे नहीं लगी. लेकिन अपराधियों ने हथियार के बट से मारकर कारोबारी को घायल कर दिया .

यह सब घटना हुई है धनबाद बाजार समिति के मंडी परिसर में. कारोबारी श्याम भीमसरिया के साथ मारपीट  की घटना हुई है. अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. बताया जाता है कि अपराधी उनका बैग लेकर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार मंदिर परिसर के बगल में उनकी दुकान है.

दुकान से निकलकर जैसे ही वह गाड़ी में बैठे, घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला बोल दिया. जब उन्होंने विरोध किया तो अपराधियों ने फायरिंग कर उन्हें डरा दिया. इस घटना को लेकर कारोबारी नाराज हैं. उनका कहना है कि बरवा अड्डा थाना पहले बाजार समिति के बगल में था. लेकिन अब वह तीन से चार किलोमीटर दूर चला गया है. व्यापारी लगातार बाजार समिति में टी ओ पी की मांग कर रहे हैं लेकिन यह सुविधा नहीं मिली है.उनका इलाज जालान अस्पताल में चल रहा है.