रांची (RANCHI) : राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा लीप फॉर वर्ड के सहयोग से राज्य में पहली बार राज्य स्तरीय एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी) चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. स्कूल, प्रखंड एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के शीर्ष 216 विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय एफएलएन चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा. इस प्रतियोगिता में सरकारी स्कूलों के कक्षा 2 से 5 तक के विद्यार्थी गणित, अंग्रेजी एवं हिंदी विषयों में अपनी रचनात्मक प्रस्तुति कौशल एवं प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. प्रतिष्ठित वर्ड पावर चैंपियनशिप की तर्ज पर आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता का सेमीफाइनल 3 अप्रैल 2025 को झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रातू में होगा.

सेमीफाइनल में चयनित शीर्ष 72 विद्यार्थियों को 4 अप्रैल 2025 को शौर्य ऑडिटोरियम, डोरंडा, रांची में आयोजित होने वाली फाइनल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. रामगढ़, हजारीबाग, धनबाद और बोकारो के विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था बीएसएनएल प्रशिक्षण केंद्र में की जाएगी तथा शेष जिलों के प्रतिभागियों और अभिभावकों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था जेसीईआरटी, रातू में की जाएगी. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में राज्य भर से 179 शिक्षक भी भाग लेंगे.

विजेताओं को मिलेगा मुंबई जाने का मौका

राज्यस्तरीय एफएलएन चैंपियनशिप के अंग्रेजी विषय के विजेताओं को मुंबई में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय वर्ड पावर चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. इससे कम उम्र में ही इन विद्यार्थियों के अंदर प्रतियोगी और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. राज्यस्तरीय एफएलएन चैंपियनशिप के अन्य दो विषयो (हिंदी और गणित) के विजयी विद्यार्थियों को भी मुंबई का भ्रमण कराया जाएगा. विद्यार्थियों के मुंबई आवागमन एवं मुंबई में आवासन का पूरा प्रबंध राज्य सरकार का स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग करेगा.

राष्ट्रीय वर्ड पावर चैंपियनशिप का विजेता रहा है झारखंड

आपको बता दें कि वर्ड पावर चैंपियनशिप 2023 का झारखंड नेशनल चैंपियन था. राज्य के सरकारी स्कूलों के प्रतिभावान बच्चो ने अंग्रेजी के कठिन शब्दों का रचनात्मक और सटीक उत्तर देकर इस प्रतियोगिता में नेशनल चैंपियन का खिताब झारखंड की झोली में डाला था. विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड को इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का चैंपियन बनाने के लिए तैयारी कर चुका है. राज्यस्तरीय वर्ड पावर चैंपियनशिप के विजयी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय वर्ड पावर चैंपियनशिप से पहले विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. जिससे इन बच्चो में आत्मविश्वास और प्रतियोगी भावना का विकास हो.

हर साल होती है वर्ड पावर चैंपियनशिप

वर्ड पावर चैंपियनशिप (Word Power Championship) एक प्रतिष्ठित शैक्षिक प्रतियोगिता है. यह हर साल आयोजित की जाती है. इसका उद्देश्य बच्चों की भाषा कौशल, विशेष रूप से अंग्रेजी भाषा में शब्दावली, वर्तनी, और शब्दों के अर्थ को बेहतर करना और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कक्षा 2 से 5 तक के स्कूली बच्चे भाग लेते हैं. इसमें प्रतिभागियों को पढ़ने, लिखने और शब्दों के प्रयोग से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिलता है.

वर्ड पावर चैंपियनशिप की तर्ज पर ही राज्य में पहली बार एफएलएन चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है. यह प्रतियोगिता न केवल बच्चों के भाषाई विकास को बढ़ावा देगी, बल्कि उनमे आत्मविश्वास और प्रतियोगी भावना को भी विकसित करेगी.