जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): शहर की लाइफलाइन कही जाने वाली मानगो सड़क में प्रतिदिन जाम लगा रहता है, लेकिन बहुत जल्द ही मानगो की जनता के साथ जमशेदपुर की जनता को जाम से निजात मिलने वाली है. झारखंड सरकार एनएचआई के सहयोग से फ्लाईओवर का निर्माण करने जा रही है. लगभग 250 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण होगा, आपको बता दें कि इसका सर्वे भी शुरू हो चुका है. उधर सर्वे के दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:

India vs England: निर्णायक मुकाबले में भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, सिराज की टीम में एंट्री

वहीं, कयास लगाया जा रहा है कि अगले 2 महीने के अंदर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. वैसे यह फ्लाईओवर मानगो के सनकोसाई और पायल सिनेमा हॉल के नजदीक वन विभाग की जमीन से शुरू होगा जो सीधे गांधी घाट पहुंचेगा. फ्लाईओवर का नक्शा और डीपीआर तैयार हो चुका है. इसके सर्वे को अंतिम रूप दिया जा चुका है. वहीं, मानगो पुराना ब्रिज की मरम्मत की जिम्मेदारी टाटा स्टील ने ली है. उधर पुराने ब्रिज की मरम्मत  और फ्लाईओवर का निर्माण से वर्षों पुरानी मांग मानगो औऱ जमशेदपुर के लोगों की पूरी हो रही है. इससे अब जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी.