रांची(RANCHI): झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ चौधरी की देह  आज शाम पंच तत्व में विलीन हो गई. हरमू मुक्तिधाम के शोकाकुल वातावरण में अंत्येष्ठि का गवाह राजनीतिक और प्रशासनिक अमला के अलावा उनके परिजन और हजारों चाहने वाले बने. बता दें कि कल सुबह उन्हें अचानक हार्ट अटैक हुआ था. उन्हें आनन-फानन में रांची के सेंटेविटा अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहीं उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली थी.

आज उनके पार्थीव शरीर को उनके अशोक नगर आवास से पहले जेएससीए स्टेडियम ले जाया गया. उसके बाद अंतिम यात्रा हरमू मुक्तिधाम पहुंची. धीरे-धीरे लोग आते गए और परिसर भर गया. हर किसी की जबान पर उनकी प्रशंसा के शब्द थे. मुखाग्नि बेटा अभिषेक चौधरी ने दी. मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,  मंत्री  मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक विरंची नारायण सहित बड़ी संख्या में राजनेता, अधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री ने दिवंगत के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिजनों को यह वियोग सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.  मुख्यमंत्री  ने दिवंगत  चौधरी के पत्नी, पुत्र एवं पुत्री सहित अन्य परिजनों से मिले तथा उन्हें ढांढस बंधाया.