गोड्डा: आज के समय में विवाहेत्तर संबंध कई आपराधिक वारदात का कारण बनता है. मेरठ का ड्रम कांड इसका ताजा उदाहरण है. कैसे हंसता खेलता परिवार विवाहेत्तर संबंध के कारण बर्बाद हो गया. इसके बाबजूद लोग अपने आप को नहीं संभाल पा रहे हैं. ताजा मामला गोड्डा जिला के महगामा थाना क्षेत्र का है जहां विवाहेत्तर संबंध के कारण दो दोस्त जानी दुश्मन बन बैठे और मामला थाना तक पहुंच गया.
महगामा के बसुआ चौक पर चला हाइ वोल्टेज ड्रामा
गोड्डा के महागामा थाना के बसुआ चौक के पास दो व्यक्ति के बीच घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला. एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की पिटाई कर रहा है और तमाशबीनों की भीड़ लगी है. मारने वाला व्यक्ति महागामा थाना क्षेत्र के छोटा सिमड़ा गांव निवासी डैनियल मुर्मू है और मार खाने वाला व्यक्ति गोड्डा निवासी विजेंद्र किस्कू. डेनियल का आरोप है कि विजेंद्र का अवैध संबंध उनकी पत्नी के साथ है. जब वह घर से बाहर ड्यूटी पर रहता है तभी वह उसके घर आता है और उनकी पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाता है. इतने दिनों से विजेंद्र हाथ नहीं आ रहा था, आज महागामा में पकड़ाया है.
नेटवर्क मार्केटिंग की बैठक में हुई थी डेनियल और बिजेंद्र की दोस्ती
डेनियल ने बताया कि विजेंद्र से उसकी मुलाकात नेटवर्क मार्केटिंग के एक मीटिंग के दौरान हुई थी. उसे वह छोटे भाई के समान मानता था. लगभग साल भर से वह उसके घर पर आना-जाना करता था. इसी बीच विजेंद्र ने उनकी पत्नी के साथ अवैध संबंध बना लिया. इतना ही नहीं एक बार विजेंद्र उसकी पत्नी को भगा कर साहिबगंज भी ले गया था.
बिजेंद्र 4 बेटी तो डेनियल 3 बेटा का है पिता
विजेंद्र पहले से शादी शुदा है और उसकी चार बेटियां हैं. डेनियल मुर्मू भी तीन बेटे का पिता है। पत्नी के साथ विजेंद्र के अवैध संबंध के बारे में कई लोगों ने डेनियल को बताया था लेकिन वह उसे रंगे हाथ पकड़ना चाहता था.जब विजेंद्र को महागामा बसवा चौक पर डेनियल ने पकड़ा तो घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई वहीं मौके पर पुलिस पहुंची और विजेंद्र को थाना लेकर चली गई.
रिपोर्ट: पंचम झा
Recent Comments