टीएनपी डेस्क : अभी पूरे देश में भारत-पाकिस्तान वार को लेकर तनाव की स्थिति है. पाकिस्तान के हर नापाक मंसूबों का भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान और बौखला गय. बदले में पाकिस्तान ने भी भारत पर हमला किया. लेकिन इस बीच दोनों देश की लड़ाई सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रही है. भारतीय यूजर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम बनाकर पाकिस्तान की क्लास लगा रहे हैं. आज हम आपको सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे कुछ ऐसे मीम दिखाने जा रहे हैं जिसमें यूजर्स पाकिस्तान की क्लास लगा रहे हैं।
1. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर मीम
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर एक मजेदार मीम बनाई गई है. चाचा नाम के यूजर ने यह मीम अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डाला है जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अस्पताल के बिस्तर पर लेटा हुआ देखा जा रहा है. साथ ही कैप्शन में लिखा है यही रात अंतिम यही रात भारी..... #ऑपरेशन सिंदूर
Kal Suraj Dekhne Se Phle Pakistan Gaza Bnega 😡#OperationSindoor2 #IndiaPakistanWar #IndianArmy pic.twitter.com/YfoK8OaKRw
— chacha (@meme_kalakar) May 8, 2025
2. भारत ने पाकिस्तान का पानी किया बंद
पहलगाम हमले के बाद जब भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को स्थगित किया तो इसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर भी खूब सारे मीम बने। इसमें एक यूज़र ने भारत के द्वारा पाकिस्तान का पानी बंद करने पर मजेदार मीम बनाया जिसमें पीएम मोदी का हंसता हुआ चेहरा दिखाया है और साथ ही दिखाया है कि पीएम पाकिस्तान से पूछ रहे हैं पानी चाहिए? आग बुझाने के लिए.....
Most viral and hilarious meme thread for ongoing war between India 🇮🇳 and Pakistan 🇵🇰
— Every Movie Plug 🎬🎦 (@TheCinemaura) May 7, 2025
I’ll start 👇 pic.twitter.com/pEVWRKpbvO
3. पानी के लिए भीख माँगता पाकिस्तान
एक मीम वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान पानी की भीख मांगता हुआ दिख रहा है। पोस्ट में दिखाया गया है की पाकिस्तान कटोरा लेकर खड़ा है और पीएम मोदी पानी की टंकी का नल बंद कर रहे हैं.
Ab ye kisne edit kiya.
— The Meme Machine (@MemeMachine62) May 6, 2025
Modi ji ne nal band kar diya.
Pakistan ki asi ki tesi.#IndiaPakistanWar pic.twitter.com/1S6qf7PIAw
4. पाक की बर्बादी
आशीष नाम के यूजर ने अपने सोशल मीडिया पर एक मीम शेयर किया है जिसमें फिल्म के एक सीन और डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है जिसमें दिखाया गया है कि इंडिया पाकिस्तान से कह रहा होता है मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगा और पाकिस्तान कहता है मैं बर्बाद होना चाहता हूं
India preparing for war and Pakistan preparing for memes 😹🥹 pic.twitter.com/1IzbmXgYJm
— Ashish (@error040290) April 25, 2025
5.पाकिस्तान के आर्मी जनरल असीम मुनीर पर मज़ेदार मीम
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद क्राइम मास्टर गोगो नाम के यूजर ने एक बहुत ही फनी मीम बनाया है. जिसमें पाकिस्तान के आर्मी जनरल असीम मुनीर को चूड़ी और सिंदूर लगाए हुए दिखाया है.
Pakistan after India started #OperationSindoor.. 😂#IndiaPakistanWar#indpakwar#PahalgamTerroristAttack#IndianArmy#IndiaPakistanTensions#ForPakistan pic.twitter.com/m5O9cWRuLp
— Crime Master Gogo (PARODY) 🇮🇳 (@vipul2777) May 7, 2025
6. एक यूजर ने चीन के द्वारा पाकिस्तान को दिए नकली हथियारों पर ये मजेदार मीम बनाया है.
Meme of the day... 😂😂😂
— Ransh🇮🇳 (@IAmTheRansh) May 8, 2025
Jai Hind, Bharat Mata Ki Jai ♥️🇮🇳 #OperationSindoor #IndiaPakistanWar #IndianArmy #Lahore #Amritsar #IndianArmyForces #Pakistan #DroneAttack pic.twitter.com/moXfSiUgO5
Recent Comments