टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां सम्मान योजना के वैसे लाभुक जिनका अभीतक 10वीं किस्त उनके खाते में नहीं आयी है उनके लिए राहतभरी खबर है. योजना से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आयी है, जिसमें बताया गया है कि मंईयां योजना के लाभुकों को 10वीं और 11वीं किस्त की राशि एकसाथ उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी. जिसकी कुल राशि ₹5000 है. हालांकि, यह सुविधा केवल उन्हीं महिलाओं के लिए है जिनका आवेदन स्टेटस एक्टिव है, बैंक खाता डीबीटी से जुड़ा है और आधार सत्यापन पूरी तरह सफल है. सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस बार उन आवेदकों को इसका लाभ नहीं मिलेगा जिनके दस्तावेज़ अधूरे हैं.
इन लाभुकों के खाते में आएंगे 5 हजार रुपये
बता दें कि मंईयां योजना के तहत यह राशि उन महिलाओं को दी जाएगी जिनकी 10वीं किस्त तकनीकी कारणों से उनके खाते में नहीं आई थी. अब सरकार उन्हें दोगुना भुगतान देने की योजना पर काम कर रही है. अगर आपने पहले ही सभी ज़रूरी दस्तावेज़ अपडेट कर लिए हैं और आपका नाम लाभार्थियों की सक्रिय सूची में है, तो निश्चिंत रहें. बहुत जल्द ₹2500 की दो किस्तों के कुल ₹5000 आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएँगे. यह पैसा आपके बैंक खाते में DBT के ज़रिए भेजा जाएगा, जिसकी जानकारी आपको मैसेज या बैंक पासबुक के ज़रिए मिल जाएगी.
विभाग की गाइडलाइन के आधार पर भेजी जाएगी राशि
योजना की किस्त विभाग की गाइडलाइन और मापदंडों के आधार पर भेजी जाएगी. आपके पास आधार आधारित एकल बैंक खाता होना अनिवार्य है. साथ ही, योजना की सत्यापन प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए. आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक होना चाहिए. योजना में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए. यानी योजना का फॉर्म भरते समय सभी जानकारी सही-सही दी गई होनी चाहिए. ऐसी स्थिति में ही आपकी किस्त खाते में भेजी जाएगी.
इन महिलाओं को नहीं मिलेगा योजना का लाभ
राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि केवल उन्हीं महिलाओं को 11वीं और पिछली किस्तों की राशि मिल पाएगी जो सभी पात्रता पूरी करती हैं. जिन महिलाओं की डीबीटी सेवा बंद है या जिनका ई-केवाईसी अभी लंबित है, उन्हें इस बार भी भुगतान नहीं किया जाएगा. इसी तरह, जिन महिलाओं का भौतिक सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है, उनके नाम लाभार्थियों की सूची से हटा दिए गए हैं.
कई बार महिलाएं आवेदन तो करती हैं, लेकिन आवेदन में गलतियों या अधूरे दस्तावेजों के कारण उनका फॉर्म खारिज हो जाता है. इस बार भी ऐसे मामलों में कोई रियायत नहीं दी जाएगी. इसलिए, अगर आप वंचित रह जाती हैं, तो तुरंत ब्लॉक या पंचायत कार्यालय जाकर सुधार प्रक्रिया पूरी करें. अगर आप देरी करेंगी, तो इस बार भी राशि पाने से चूक सकती हैं.
Recent Comments