रांची(RANCHI): गणतंत्र दिवस की धूम हर तरफ है. सभी लोग खुशी से तिरंगे को सलामी दे रहे रहे है. रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ध्वजारोहण किया है. ध्वजारोहण के बाद राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया.इसके बाद अपने संबोधन में राज्य वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने सरकार की उपलब्धि के बारे में लोगों को बताया.उन्होंने FIH hockey qualifiers मैच से लेकर अबुआ आवास पर नजर डाला है.
उन्होंने कहा कि आज झारखंड पर विश्व की नजर है पहले हॉकी एशियन चैंपियन का आयोजन उसके बाद FIH olampic क्वालीफ़ायर का सफल आयोजन हुआ.खेल के क्षेत्र में हमरी सरकार लगातार आगे बढ़ रही है.झारखंड जैसे राज्य से कई खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन राज्य और देश का नाम रौशन करेंगे.साथ ही अबुआ आवास योजना ला कर तीन कमरों का मकान गरीब लोगो को दे रहे है.शुरुआत में दो लाख लोगों को अबुआ आवास से जोड़ने का काम कर रहे है.उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं के लिए सरकार हर मोर्चे पर पहल कर रही है.स्थानीय 75 प्रतिशत लोगों को रोजगार देने का काम किया जा रहा है.अब तक 27 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
Recent Comments