रांची(RANCH): बंगाल में गिरफ्तार झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक सहित दो सहयोगियों की जमानत याचिका पर पश्चिम बंगाल हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इनमें जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी के राजेश कच्छप और कोलीबिरा के विधायक नमन विक्सलों गाड़ी के नाम शामिल हैं. 30 जुलाई को विधायक इरफान की गाड़ी से 48 लाख रुपये बरामद हुए थे. जिसके दूसरे दिन झारखंड के बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने तीनों विधायकों पर सरकार को अस्थिर करने का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में बंगाल सीआईडी की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है. पश्चिम बंगाल हाई कोर्ट में जस्टिस अनन्या बंद्योपाध्याय और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की कोर्ट में सुनवाई हो रही है. 04 अगस्त को हुई सुनवाई में तीनों विधायकों ने इस केस में सीबीआई जांच की मांग की थी. लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था. अब सियासी गलियारे में चर्चा तेज है कि आज भी इन तीनों को जमानत मिल पाएगी या नही.
30 जुलाई की शाम रानीहाटी के पास हावड़ा ग्रामीण पुलिस ने तीनों विधायक को गिरफ्तार किया था. तीनों विधायक एक गाड़ी में सवार थे. गाड़ी तलाशी लेने पर उसमें 48 लाख रुपये बरामद किया था. जिसके बाद तीनों को हिरासत में ले लिया गया था. इस मामले की जांच बंगाल सीआईडी को सौपी गई है. बंगाल सीआईडी कि टीम इस मामले में दिल्ली असम और झारखंड में भी छापेमारी कर चुकी है. बता दें कि 31 जुलाई को बेरमो विधायक अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाना में तीनों विधायकों के खिलाफ सरकार को अस्थिर करने का मामला दर्ज कराया था.

Recent Comments