रांची: केंद्रीय महा अधिवेशन में केंद्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद पहली बार हरमू स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे. इस दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत गुलदस्ता देकर किया. करीब 2 घंटे तक झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यालय में मुख्यमंत्री मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा. आज पहली बार पार्टी के दफ्तर पहुंचे हैं. उसके बाद अब हर दिन देखने को मिलेंगे. उन्होंने साफ तौर पर कहा की झारखंड मुक्ति मोर्चा को सभी जगह पर मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा. कई बिंदुओं पर बात अंदर हुई है.
कई एजेंडे हुए तय
इसके अलावा सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पहली बार केंद्रीय अध्यक्ष बनने के बाद हेमंत सोरेन कैंप कार्यालय पहुंचे हैं. उसके बाद उनका स्वागत किया गया. साथी कई एजेंडे तय किए गए हैं. सुप्रियो भट्टाचार्य ने यह भी बताया कि पार्टी के दफ्तर में सप्ताह में एक दिन एक मंत्री बैठेंगे. जिससे कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद होगा और उनकी समस्याओं को सुना जाएगा.
रिपोर्ट: समीर
Recent Comments