रांची(RANCHI): राज्य में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन टीम के साथ स्वीडन और स्पेन दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. 27 अप्रैल तक टीम विदेश दौरे पर रहेगी. वहीं, इस विदेश दौरे पर सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी शामिल हैं. ऐसे में सीएम के इस विदेश यात्रा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सवाल खड़े कर दिए हैं.
बाबूलाल मरांडी ने सीएम पर निशाना साधते हुए अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर लिखा है कि, ‘आज प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी हैं, दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं, बिजली संकट गहराया हुआ है लेकिन इन सबके बीच मुख्यमंत्री अपनी विधायक पत्नी को साथ लेकर एक बड़े सरकारी प्रतिनिधिमंडल के साथ स्वीडन और स्पेन की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं. यदि इस यात्रा का उद्देश्य विदेशी निवेश लाना है तो सबसे बड़ा सवाल है कि उद्योग मंत्री को क्यों नहीं साथ ले जाया जा रहा है? उद्योग विभाग के सचिव और निदेशक तो इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं, लेकिन उद्योग मंत्री का नाम सूची से नदारद है. क्या निवेश की बातचीत में मंत्री की कोई भूमिका नहीं?
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. सुना है कि कोलकाता में हुई एक महत्वपूर्ण निवेश बैठक में भी उद्योग मंत्री को अपमानित कर अंतिम समय पर शामिल होने से रोक दिया गया था और उनके स्थान पर हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को साथ ले गए थे. हेमंत जी, यदि यह यात्रा सरकारी है, तो उद्योग मंत्री की जगह कल्पना सोरेन किस हैसियत से शामिल हो रहीं हैं? यदि यह निजी यात्रा है, तो फिर सरकारी खजाने से खर्च कर अधिकारियों की फौज क्यों भेजी जा रही है? चौंकाने वाली बात यह भी है कि प्रतिनिधिमंडल में एक ऐसे सेवानिवृत्त IFS अधिकारी को भी शामिल किया गया है जिनकी 'ख्याति' से पूरा प्रदेश परिचित है.’
आगे बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि, हेमंत सोरेन सरकार में सहयोगी दलों के मंत्रियों को अपमानित करना अब एक परंपरा बनता जा रहा है. सारे विभागों से निर्णय लेने की शक्ति अघोषित तौर पर मुख्यमंत्री की विधायक पत्नी को दी जा चुकी है.
आज प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं, बिजली संकट गहराया हुआ है... और इन सबके बीच मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM अपनी विधायक पत्नी को साथ लेकर एक बड़े सरकारी प्रतिनिधिमंडल के साथ स्वीडन और स्पेन की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) April 18, 2025
यदि इस यात्रा का…
बता दें कि, राज्य में विदेशी निवेश को बढ़ाने के लिए 19 से 27 अप्रैल तक स्पेन और स्वीडन में सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में टीम विदेशी निवेशकों के साथ बैठक करेगी. माइनिंग सेक्टर वाले उद्यमियों के साथ बैठक की जाएगी. साथ ही झारखंड के खदानों की नीलामी में भाग लेने के लिए स्पेन और स्वीडन के उद्यमियों को आमंत्रित किया जाएगा.
Recent Comments