धनबाद (DHANBAD) : बिहार के चुनाव प्रचार में अब झारखंड के चर्चित विधायक जयराम महतो एंट्री लेने वाले है. वह एनडीए और महागठबंधन को चुनौती देंगे. राजनीतिक पंडित इसे बिहार में आगे की राजनीति के चश्मे से देख रहे है. सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक विधायक जयराम महतो बिहार के वैशाली के महनार सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे. झारखण्ड की राजनीति में इसे  चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. गठबंधन में रहने के बावजूद झामुमो को बिहार में सीट नहीं मिली. लेकिन सोशल मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक झारखंड के चर्चित विधायक जयराम महतो बिहार चुनाव प्रचार को जाएंगे.  

बिहार के वैशाली के महनार  विधानसभा सीट पर प्रचार को जाएंगे 

बताया गया है कि वह बिहार के वैशाली के महनार विधानसभा सीट पर विपिन सर का प्रचार करेंगे. विपिन सर यादव समुदाय से आते है. यह सीट बाहुबली रमा सिंह और चिराग पासवान के प्रभाव वाला माना जाता है. खबरों के मुताबिक पहली नवंबर को जयराम महतो  महनार चुनाव प्रचार करने को जा सकते है. राजनीतिक पंडित इसे झामुमो  को चुनौती के रूप में देख रहे है. यह अलग बात है कि विधायक जयराम महतो का विपिन सर  से पुराना परिचय है.  इधर, घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भी जयराम महतो लगातार झामुमो को चुनौती दे रहे है. 

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी कर रहे तीखे सवाल 

वह सवाल कर रहे हैं कि राजनीति में सहानुभूति क्या होता है? अगर किसी डॉक्टर की असमय मौत हो जाए, तो क्या डॉक्टर के बेटे को डॉक्टर बना दिया जा सकता है? यह सवाल वह दिवंगत रामदास सोरेन के बेटे को झामुमो  द्वारा टिकट दिए जाने पर उठा रहे  है. वैसे भी घाटशिला उपचुनाव इस बार सभी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है. झामुमो की साख दांव  पर है, तो पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का तो राजनीतिक भविष्य ही यह उपचुनाव का परिणाम तय कर सकता है.  फिर जयराम महतो को भी अपनी ताकत दिखाने का यह मौका है.

बिपिन सर  यूट्यूब के 'Maths Masti' वाले टीचर है 

इधर, बिपिन सर महनार विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव  निर्दल लड़ रहे है. बिपिन सर अब सिर्फ़ यूट्यूब के 'Maths Masti' वाले टीचर नहीं, बल्कि जनसरोकारों से जुड़े एक जुझारू जननेता के रूप में उभर  रहे हैं. मुखिया पद से मिली ज़मीन पर अब वह विधानसभा की लड़ाई लड़ रहे हैं. महनार सीट से बिपिन सर का चुनाव लड़ना इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह इलाका रामा सिंह और चिराग पासवान के राजनीतिक प्रभाव वाला रहा है. रामा सिंह की पत्नी वीणा देवी इस समय महनार से आरजेडी की विधायक हैं और अतीत में खुद रामा सिंह भी दो बार यहां से विधायक रह चुके हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बिपिन सर चिराग के राजनीतिक दायरे में सीधी सेंध लगा पाएंगे. इस सीट के चुनाव पर जयराम महतो कितना प्रभाव डाल पाएंगे ,यह देखने वाली बात होगी.

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो