टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में मानवता और ममता दोनों शर्मशार करने वाला मामला प्रकाश में आया है. तिलैया थाना क्षेत्र के मडुआटांड़ में नवजात का शव प्लास्टिक की थैली में डालकर किसी ने घर की दीवार के अंदर फेंक दिया था.
आसपास के लोगों ने बताया कि किसी ने शनिवार की आधी रात को नवजात का शव लाकर फेंक दिया है. सुबह करीब 10 बजे जब लोग वहां पहुंचे तो सफेद रंग के प्लास्टिक में कुछ पड़ा देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर तिलैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. मृत नवजात का शव महज एक दिन का बताया जा रहा है. पुलिस ने उक्त नवजात के शव का पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया है.
Recent Comments