पलामू(PALAMU): पुलिस हमेशा सुर्खियों में रहती है. पलामू पुलिस पर ग्रामीण कई आरोप लगाते रहे हैं. जिससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा हो रहा है. एक सप्ताह पूर्व जुझार सिकनी गांव की पिंकी की हत्या की कोशिस उसके पति ने की थी. इस मामले में अबतक आरोपी पति की गिरफ़्तारी नहीं होने से नाराज पिंकी के गांव वालों ने हुसैनाबाद थाना पर प्रदर्शन किया. गांव के लोगों और परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपी को बचाने में जुटी है.      

प्रदर्शनकारियों ने हाथों में कई नारों से संबंधित तख्तियां ले रखी थीं. इसमें सूरज पासवान को पुलिस संरक्षण देने का आरोप लगाया गया है. साथ ही प्रदर्शनकारी सूरज को गिरफ्तार करने और पिंकी को न्याय देने की मांग कर रहे थे. बता दें कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के शिवा बिगहा निवासी सूरज पासवान अपनी पत्नी पिकी कुमारी को इलाज के बहाने वाराणसी ले गया था. जहां उसे जान मारने की नियत से  एक पैर काट कर फेंक दिया था. कुछ चरवाहों की सूचना पर झाड़ी से ले जाकर यूपी पुलिस ने उसका इलाज बीएचयू में कराया. बाद में पिंकी के भाई अजय पासवान ने हुसैनाबाद थाना को आवेदन देकर शिवाबिगहा गाँव निवासी सरयू पासवान, प्रभा कुँवर, सुनीता देवी, अजय पासवान, संगीता देवी, ममता देवी, देवनंदन पासवान आदि के विरुद्ध नामदर्ज प्राथमिकी दर्ज कराई.  लेकिन इस मामले में हुसैनाबाद पुलिस ने अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया है. हुसैनाबाद पुलिस की कार्यशैली से गुस्साए पिंकी के मायकेवालों ने एपवा संगठन के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन किया. 

 

रिपोर्ट: जफ़र हुसैन, पलामू