चाईबासा(CHAIBASA): शहर के गोईलकेरा प्रखंड स्थित कदमडीहा गांव के ईचागुटु टोला में बिजली के तार की चपेट में आने से पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार की है. इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की मध्य रात्रि कदमडीहा गांव के ईचागुटु टोला निवासी चूड़ी सुरीन की पत्नी सोमबारी सुरीन जब घर से बाहर निकली थी तो जमीन पर गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गयी. उसके चिल्लाने पर जब उसे बचाने उसका पति चूड़ी सुरीन वहां पहुंचा तो वह भी बिजली के तार की चपेट में आ गया. मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी.
ये भी देखें:
सिमडेगा: जिला परिवहन पदाधिकारी की बड़ी कार्रवाई, चार गाड़ी जब्त, 40 वाहनों का कटा चालान
घटना के बाद गांव में मातम छा गया. शनिवार सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद गोइलकेरा थाना प्रभारी सुमन कुमार कंठ दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा

Recent Comments