रांची(RANCHI) वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. उन्हें 15 मार्च को 11 बजे रांची के हिनू स्थित जोनल ऑफिस में समन भेजकर बुलाया गया है. पर, वे 15 मार्च को नहीं जाएंगे.
ईडी के पास एक्का के खिलाफ कई साक्ष्य
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं. इसलिए निदेशालय ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. राजीव अरुण एक्का का कथित रूप से लाइजनर विशाल चौधरी से गहरा संबंध रहा है.
छापेमारी के दौरान मिले कई महत्वपूर्ण दस्तावेज
सूत्र बताते हैं कि विशाल चौधरी के प्रतिष्ठान पर ईडी द्वारा की गई छापेमारी के दौरान राजीव अरुण एक्का से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज और आवश्यक चैट के साक्ष्य हैं. ईडी ने दोनों के बीच व्हाट्सएप चैट का ब्यौरा भी निकाला है. जैसा कि पता है कि भाजपा के द्वारा एक वीडियो जारी करने के बाद राजीव अरुण एक्का लगातार चर्चा में बने हुए हैं.विशाल चौधरी के दफ्तर में सरकारी संचिका निष्पादन करने संबंधी यह वीडियो फुटेज हंगामा खड़ा किया हुआ है. मुख्यमंत्री ने राजीव अरुण एक्का को पहले अपने प्रधान सचिव के पद से हटा दिया.उसके बाद एक जांच आयोग का गठन भी कर दिया है.
15 मार्च को पूछताछ में नहीं हो सकते शामिल
भाजपा नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय को ज्ञापन देकर इसकी जांच कराने की मांग की है.वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराया गया है. वैसे जो जानकारी मिल रही है कि पूर्व में ही ईडी ने राजीव अरुण एक्का को पूछताछ के लिए बुलाने का कार्यक्रम बना लिया था. आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का की मुश्किलें बढ़ रही हैं. ईडी के द्वारा भेजे गए समन के तहत उन्हें 15 मार्च को पूछताछ के लिए उपलब्ध होना है. पर उन्होंने अभी आने में असमर्थता जताई है. अपने वकील के माध्यम से राजीव अरुण एक्का ने प्रवर्तन निदेशालय को यह तर्क देते हुए कहा है कि अभी झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है जो 24 मार्च तक चलेगा.इस सत्र के मद्देनजर वे काफी व्यस्त हैं. इसलिए सत्र के बाद ही उपलब्ध हो सकते हैं.
Recent Comments