रांची(RANCHI): राजधानी में अपनी शक्ति का प्रर्दशन कर सरनाधर्मावलंबी अब दिल्ली कुच करने की तैयारी में हैं, रांची में आयोजित सरना महारैली में बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के साथ ही नेपाल, भूटान, बांग्लादेश से जुटे लाखों समर्थकों को संबोधित करते हुए वक्तों ने एक स्वर से सरना धर्म कोड की मांग.
धर्म कोड दो वोट लो
मौके पर मौजूद डॉ करमा उरांव, शिवा कच्छप, सुशील उरांव आदि वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि आने वाले 2024 के लोक सभा उपचुनाव में हमारा वोट उसी पार्टी के पक्ष में जायेगा जो सरना धर्म कोड देने की गारंटी देगा. सरना धर्म को कोड की लड़ाई सिर्फ एक धार्मिक कोड की लड़ाई ना होकर धार्मिक आजादी का बिगुल है, हम उन सभी आदिवासी बंधुओं से आह्वान करते हैं, जो हिन्दू, मुस्लिम, ईशाई और बौद्ध नहीं, कि वह इस लड़ाई में हमारे साथ खड़े हो, हमें हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बताना हमारे सरना धर्म का अपमान है, हम तो किसी गैर सरनाधर्मी को सरना नहीं बताते हैं, फिर हमें हिन्दू, मुस्लिम और ईसाई बताने की होड़ क्यों लगी रहती है, हमारा धर्म सरना है, हम प्रकृति के पूजक है, हम किसी भी सांगठनिक धर्म में विश्वास नहीं करते है.
2024 में सरनाधर्मावलंबी अपनी ताकत का दिखलायेंगे
वक्ताओं ने कहा कि हम जल्द ही दिल्ली में अपनी शक्ति का प्रर्दशन कर केन्द्र सरकार से सरना धर्म कोड की एक बार फिर से मांग करेंगे, बावजूद इसके यदि हमारी मांग नहीं मानी गयी तो सरनाधर्मावलंबी 2024 में अपनी ताकत दिखलायेंगे, हम सिर्फ उस पार्टी को वोट देंगे जो हमारी मांग को पूरा करेगा.
Recent Comments