रांची(RANCHI): झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर अभी भी बड़ी संख्या में लाभुक चिंतित हैं कि आखिर उन्हें योजना का पैसा मिलेगा भी या नहीं, क्या उनका नाम कट गया? आखिर क्या वजह है कि सबका पैसा आया और उनका पैसा खाते में नहीं आया. ऐसे में अब सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज की जा सकती है. लेकिन इससे पहले आपको यह जान लेना बेहद जरूरी है कि आपने जब योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म ऑनलाइन किया था तो क्या जानकारी दी थी.
तो चलिए सबसे पहले बताते हैं कि लाभ लेने वाले क्या जरूरी दस्तावेज थे. झारखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए. 18 से 50 साल की उम्र होनी चाहिए. आधार कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक खाता. जिनका बैंक खाता आधार से जुड़ा नहीं है वह योजना का लाभ दिसंबर 2024 तक ही उठा सकते थे. इसके बाद उन्हें आधार जुड़वाना जरूरी है. तो आपको यह भी जांच लेना है कि क्या आपका आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक है या नहीं. इसके अलावा झारखंड राज्य के राशन कार्ड हरा,पीला राशन कार्ड, गुलाबी राशन कार्ड, सफेद राशन कार्ड इसमें से कोई भी आपके पास होना अनिवार्य है. अगर यह तमाम दस्तावेज आपके पास है तो आपको योजना का लाभ मिलेगा, आपको घबराने की जरूरत नहीं है.
अगर आप इन सभी अहर्ताओं को पूरा करते हैं तो आपको योजना की किस्त जरूर मिलेगी. महिला बाल विकास एवं सामाजिक कल्याण विभाग झारखंड की ओर से जो त्रुटि है उस पर काम किया जा रहा है. अगर योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो आप सबसे पहले टोल फ्री नंबर 1800 8900215 या फिर ईमेल jmmsy.asist@gmail.com पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो JMMSY की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आपको शिकायत दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा, वहां से शिकायत कर सकते हैं.
अगर देखे तो शुरुआत में 56 लाख से अधिक लाभुक को इस योजना से जोड़ा गया था. चार किस्त तक सभी लाभुकों के खाते में पैसे पहुंचे. लेकिन ऐसी सूचना मिली की योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है. कई फर्जी लोग योजना का लाभ ले रहे है. जिसके बाद जांच शुरू हुई और सभी लाभुक को सत्यापन किया जा रहा है.उनके दस्तावेज की जांच की जा रही है. जिसमें लाखों फर्जी लाभूक निकले है. अब सूत्रों की माने तो 38 लाख से अधिक लाभूक को एक साथ 7500 रुपये भेजे गए है. बाकी बचे लाभूक की जांच की जा रही है.
Recent Comments