पाकुड़: हिरणपुर की ज़मीन पर जब नशे के धुंधलके ने उजाले को निगलना शुरू किया, तब The News Post की आवाज़ ने सन्नाटे को तोड़ा. डाकबंग्ला परिसर में नशे के अड्डों और बाजार की गलियों में बिकती ज़हर की पुड़ियों पर जब सच सामने आया, तो प्रशासन भी हरकत में आया.
खबर के प्रभाव से जागा हिरणपुर प्रशासन अब मैदान में उतर चुका है. थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप, और अंचल अधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष छापेमारी दल ने शुक्रवार को बाजार में कई दुकानों की तलाशी ली. इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी शामिल रहा.
छापेमारी की खबर फैलते ही बाजार में हड़कंप मच गया. नशे के सौदागरों के चेहरों पर घबराहट साफ झलक रही थी — जैसे वर्षों से अंधेरे में पल रहा अपराध पहली बार रोशनी से टकराया हो. यह सिर्फ एक छापेमारी नहीं, बल्कि उस उम्मीद की शुरुआत है जिसे हिरणपुर के लोगों ने वर्षों से खो दिया था. The News Post की एक खबर ने नशे के खिलाफ आवाज़ उठाने का साहस दिया — और अब यह लड़ाई प्रशासन के साथ पूरे समाज की बन चुकी है.
रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल/पाकुड़
Recent Comments