धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला बैंक ऑफिसर से गंदा काम करने का आरोप दुकानदार पर लगा है. महिला बैंक अधिकारी ने धनबाद थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बैंक अधिकारी ने बैंक मोड़ के मोबाइल कारोबारी पर गलत काम करने का आरोप लगाया है. घटना 12 जुलाई की बताई गई है.
धनबाद के हीरापुर के रहने वाली महिला ने फ्लैट में उनके साथ जोर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है. मंगलवार को धनबाद थाने में शिकायत की गई है. महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह 2022 में बैंक मोड में एक दुकान में मोबाइल खरीदने गई थी .वहीं उनकी मुलाकात दुकानदार से हुई थी. उसने कहा कि उसका बैंक मोड में भी फ्लैट है. मुलाकात के बाद वह उनसे बात करने लगा. इस बीच 2022 में उनके दूसरे जिले में तबादला हो गया .जून 2023 में उनका जन्मदिन मनाने की बात कह कर उनके कार्य स्थल वाले जिले में पहुंच गया.
वह केक के साथ खाने पीने की चीज लेकर पहुंचा .इस दौरान धोखे से कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिला दिया और बेहोशी की हालत में गलत काम किया. इस दौरान उनका फोटो और वीडियो भी बना लिया. महिला बैंक अधिकारी का रूप है की फोटो और वीडियो दिखाकर कहा कि यदि किसी को बताया तो फोटो और वीडियो वायरल कर देंगे. दुकानदार ने यह भी कहा कि वह उनसे प्यार करता है और भविष्य में समाज के सामने उनसे शादी करेगा. जब उन्होंने शादी से इनकार कर दिया तो कहने लगा कि तुम मेरी नहीं होगी, तो मैं तुम्हें किसी और की भी नहीं होने दूंगा. 2024 में उनका तबादला धनबाद हो गया. इसके बाद उसने फोटो और वीडियो दिखाकर उनका आर्थिक दोहन भी किया.
महिला अधिकारी का आरोप है कि उसने फेक आईडी बनाकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर उनका फोटो प्रोफाइल में लगा दिया .इन अकाउंटों ने उनके फोटो और वीडियो भी वायरल किया. उन्होंने इसके खिलाफ साइबर थाने में लिखित शिकायत की है.इधर बारह जुलाई को फिर वह फ्लैट पर आकर गलत काम किया. धनबाद थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments