रांची(RANCHI): नरकोपी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक हिरण जंगल से भटक कर गांव की ओर आ गया. हिरण पर आवारा कुत्तों की नजर पड़ गई. जिसके बाद दर्जन भर कुत्ते हिरण पर लुझ गए. कुत्तों ने नोच कर हिरण को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि पानी की तलाश में जंगल से भटक कर हिरण गांव की ओर पहुंचा था. लेकिन पानी मिलने से पहले आवारा कुत्तों ने उसे अपना शिकार बना लिया.

हिरण पर कुत्तों को लूझता देख ग्रामीणों ने लाठी से कुत्तों को मार कर हटाया. लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना नरकोपी थाना को दिया. जिसके बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची. वहीं बेड़ों  वन विभाग की टीम को भी सूचना दी गई है. वन विभाग की टीम हिरणी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साथ ले गई है.

झारखंड में इनदिनों आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ा हुआ है. लगातार आवारा कुत्ते शहरी और ग्रामीण इलाके में अपना शिकार लोगों को बना रहे है. 2021 में दो हजार से अधिक लोग डॉग बाइक के शिकार हुए थे.