रांची(RANCHI): राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर पाँच दिनों से छापेमारी जारी है. इस छापेमारी में अब तक हजार करोड़ की संपत्ति की जानकारी निकल कर सामने आा चुकी है. हर दिन रुपये बरामदगी के आकडे बढ़ते जा रहे है.पाँच दिनों से तीस बैंक कर्मी मिल कर पैसे की गिनती कर रहे है.लेकिन गिनती पूरी नहीं हो पाई है.मालूम को की रांची,लोहरदगा और ओडिसा में छह ठिकानों पर आयकर की छापेमारी चल रही है.इस छापेमारी में अब राज्य और देश की राजनीति में भी तपिश बढ़ गई है.खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सवाल खड़ा कर दिया है.इस बीच भाजपा और कांग्रेस भी मैदान में उतर गई. अब तक भाजपा धीरज और कांग्रेस से सवाल पूछ रही थी.
लेकिन इस बीच अब झारखंड दौरे पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने भी सीधे तौर पर बयान दिया कि यह पैसा धीरज साहू के परिवार से जुड़ा है. पार्टी ने अपना स्टैन्ड साफ कर दिया है,अब धीरज साहू बताए की आखिर इतना पैसा कहां से उनके पास आया है.साहू परिवार का कारोबार 100 वर्ष से अधिक समय से चल रहा है. इस जांच में अबतक किसी तरह की कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. जांच पूरा होने के बाद आयकर विभाग का क्या स्टैन्ड रहता है,इसका इंतजार करना चाहिए.
अविनाश पांडे ने कहा कि धीरज साहू को स्पष्टीकरण जारी किया गया है. साथ ही इसका जवाब भी उनसे मांगा गया है कि आखिर इतना पैसा उनके पास कहा से आया.इससे साफ है कि पार्टी भी अब धीरज के समर्थन में नहीं है. अकेले धीरज को सभी को जवाब देना होगा. एक ओर केन्द्रीय एजेंसी तो दूसरी ओर भाजपा और कांग्रेस भी एक ही सवाल पूछ रही है कि आखिर पैसा किसका है.फिलहाल अब जब छापेमारी पूरी होगी और जांच में जो निकल कर सामने आएगा उसके बाद की कुछ साफ हो पाएगा.
Recent Comments