टीएनपी डेस्क (TNP DESK ): बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ED की जांच जारी रहेगी. दिल्ली हाईकोर्ट ने हालही में जैकलीन फर्नांडिस की उस याचिका को खारिज किया है जिसमें ED की FIR रद्द करने की मांग की गई थी.
बताते चले की ED ने अभिनेत्री के खिलाफ सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में FIR दर्ज की गई है. अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को भी इस मामले में अररोपी करार दिया गया है. ED के मानना है की सुकेश चनद्रशेखर और जैकलीन के बीच साल 2021 के जनवरी के महीने से बात चीत शुरू हुई थी और देखते ही देखते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी. खबरें तो यह भी आई थी दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे, और जाईल से भी आई बार सुकेश ने जैकलीन को लव लेटर भी लिखे हैं.
साथ ही तिहाड़ जेल में बंद रहते हुए भी सुकेश फोन पर जैकलीन से बात किया करता था. इसके अलावा ED ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश ने करोड़ों रुपए के गिफ्ट्स दिए निलते थे जिसमें 52 लाख का एक अरबी घोड़ा, 9-9 लाख रुपए की 3 पर्शियन बिल्लियां और डायमंड सेट्स जैसे कई महंगे गिफ्ट शामिल हैं.
Recent Comments