जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर एसपी ने  बड़ा एक्शन लेते हुए जुगसलाई थाना प्रभारी सचिन कुमार दास समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित किए गए सभी पुलिसकर्मी जुगसलाई थाने में पदस्थापित थे. निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सचिन कुमार दास, सब इंस्पेक्टर दीपक महतो, तपेश्वर बैठा, शैलेंद्र नायक, कुमार सुमित, मंटू कुमार के अलावा दो कांस्टेबल शैलेश कुमार और शंकर कुमार शामिल हैं.

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, 14 मार्च को होली के दिन एमई स्कूल के पास से गुजर रहे कपाली थाना प्रभारी और स्थानीय युवकों के बीच रंग लगाने को लेकर विवाद हो गया था. इन स्थानीय युवकों में सेना का जवान सूरज राय अपने चचेरे भाई विजय राय के साथ वहां मौजूद था. जवान सूरज ने जुगसलाई पुलिस पर आरोप लगाया कि थाने में लाने के बाद उसके और उसके चचेरे भाई के साथ बदसलूकी और मारपीट की गई. सेना में कार्यरत होने की जानकारी देने के बावजूद पुलिस ने उसकी पिटाई कर जेल भेज दिया. जोनल आईजी की जांच रिपोर्ट के बाद डीजीपी के निर्देश पर जमशेदपुर एसपी ने पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई की है.