रांची(RANCHI): केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना 8वां बजट पेश किया है. इस दौरान वित्त मंत्री ने कई बड़ी-बड़ी घोषणाएं की हैं. इन घोषणाओं में वित्त मंत्री कि ओर से भारत को वैश्विक पर्यटन केंद्र बनाने की योजनाओं का भी ऐलान किया गया. जिसमें झारखंड के पर्यटक स्थल भी शामिल हैं. झारखंड का खास ख्याल रखते हुए बजट में राज्य के तीन पर्यटन क्षेत्र तिलैया डैम, तेनुघाट और नेतरहाट में आधारभूत संरचना के विकास की घोषणा की गई है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में देश के शीर्ष 50 पर्यटन स्थलों को राज्यों के साथ साझेदारी में विकसित करने की घोषणा की है. इसके तहत झारखंड के तिलैया डैम, तेनुघाट और नेतरहाट को भी शामिल किया गया है. अपने बजट भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार विकास के लिए राज्यों को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेगी. इसका फायदा सीधे राज्यों को मिलेगा.
बता दें कि, केंद्र सरकार की स्पेशल असिस्टेंट टू स्टेट फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट (एसएएससीआई) के तहत 50 वर्षों के लिए ब्याज मुक्त कर्ज देने का प्रावधान है. ऐसे में झारखंड सरकार ने उक्त योजना के तहत नेतरहाट, तिलैया और तेनुघाट डैम सौंदर्यीकरण के लिए 214.94 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है. तिलैया डैम के सही तरीके से विकास के लिए लिए केंद्र सरकार की ओर से 34.87 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी मिल चुकी है.
Recent Comments