टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के एक ऐसे रंगबाज दरोगा है जो कभी अपने थाने के सब इंस्पेक्टर को पीट देता है तो कभी बेकसूर युवक का मार कर कान का पर्दा फाड़ देता है. हद तो तब हो गई जब मंत्री के बॉडीगार्ड की ही धुनाई कर दी. इसके आतंक का अंदाजा इसी बात से ही लगाया जा सकता है. अब सवाल है कि आखिर इतने आरोपों के बाद दरोगा को थाने में पोस्टिंग कैसे मिलती है. चलिए इनकी पूरी कुंडली बताते है.
Source -etv bharat
यह दरोगा का आतंक कोई नया नहीं है. जब दरोगा मदन कुमार पाकुड़ के हिरणपुर थाना के प्रभारी थे तो खूब उत्पात मचाया. आम लोग इन्हें देखकर ही दहशत में आ जाते थे. क्योंकि यह ऐसे रंगबाज दरोगा थे जो साल 2022 में अपने ही थाना के सब इंस्पेक्टर जफर आलम के साथ मारपीट कर दिया था, इस मामले की चर्चा पूरे झारखंड में हुई थी और खबर आग की तरह पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंची जिसके बाद कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित किया गया था.
इसके अलावा एक और मामला हिरणपुर थाना से सामने आया था जिसमें नयन मंडल नामक युवक के साथ पिटाई करने का मामला सुर्खियों में था. नयन के साथ इस कदर से मारपीट की गई थी कि उसके कान का पर्दा फट गया था. इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक पाकुड़ से भी की गई थी यह मामला 2021 का था. अब साल 2025 और फिर नया विवाद अब दरोगा ने तो मंत्री मंत्री के बॉडीगार्ड को बेरहमी से पीट दिया. मामला साहिबगंज जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है.
इस मामले में जवान सौरभ ने बताया कि 6 अप्रैल को वह अपने घर के पास बैठे थे. तभी अचानक दरोगा मदन कुमार पहुंचे और घर के सामने पानी गिरा होने के वजह से उनके चाचा रविंदर यादव के साथ मारपीट किया. इसके बाद रवींद्र यादव को अपने गाड़ी में बैठा कर थाना ले गए. जब इसकी जानकारी सुमित को लगी तो वह भी अपनी बाइक से थाना पहुंच गए. जब थाना में दरोगा से सुमित ने पूछा की सर चाचा को क्यों ले आए है. इतने में दरोगा गाली गलौज करने लगे.
इतने में सीधे हाथ चला दिया और फिर थाना में अंदर ले जाकर पिटाई करने लगे. जबकि थानेदार को यह जानकारी थी की वह एक जवान है और गोड्डा जिला बल में है. साथ ही मंत्री संजय यादव के अंगरक्षक है. लेकिन दरोगा तो खुद रंगबाज हैं, वह कहां कोई बात सुनने को तैयार थे. जब एक पुलिस जवान के साथ इतनी बेरहमी से पिटाई की जा सकती है तो फिर आम लोगों के साथ कैसा सलूक दरोगा का होगा. इस मामले पर जब साहिबगंज एसपी से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने ऐसे किसी जानकारी से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा इस मामले की कोई सूचना उनके पास नहीं है.
जानिए मामले में दरोगा ने क्या कहा
वहीं इस पूरे मामले में दरोगा मदन कुमार ने कहा कि उनपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है.उन्होंने किसी के साथ मारपीट नहीं की है.बल्कि जवान सुमित ने उनपर हाथ चलाया है.एक साजिश के तहत मामले में फ़साने की कोशिश की जा रही है.
रिपोर्ट-समीर
Recent Comments