दुमका (DUMKA): झारखंड में ईडी लगातार जमीन घोटाले मामले में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए समन भेज रही है. हाल के दिनों में लगातार 8 समन भेजने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को सीएम आवास में पूछताछ के बुलाया था. जहां उनसे लंबी पूछताछ की गई थी. जिसके बाद ईडी ने सीएम को एक और समन भेज कर ईडी कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया है. जिसके झारखंड के विभिन्न जिलों में झामुमो कार्यकर्ता विरोध कर रहे है और ईडी पर सवाल खड़ा कर रहे है. इसी कड़ी मे दुमका में झामुमो कार्यकर्ता ने दुमका बंद का आह्वान किया है.
शनिवार को दुमका बंद का किया आह्वान
झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा शनिवार को दुमका बंद का आह्वान किया गया है. शुक्रवार की शाम झामुमो कार्यकर्ताओं ने नगर भ्रमण कर व्यवसायी एवं आम लोगों से दुमका बंद में सहयोग की अपील की है. दुकान एवं प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है. झामुमो का कहना है ईडी द्वारा सीएम से पूछ ताछ के बाद सीएम को 9वां समन जारी करना ईडी की मनसा पर सवाल खड़े करता है. कहीं ना कहीं सरकार को परेशान करने की नीयत से ही समन जारी किया गया है.
पिछली बार सीएम से की गई थी लंबी पूछताछ
यहां ध्यान रहे कि ईडी ने सीएम हेमंत को 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच अपने कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश भेजा है. अब देखना होगा कि सीएम हेमंत इस बार ईडी कार्यालय जाते हैं, या इस बार भी ईडी को खुद ही सीएम हेमंत के दफ्तर तक आना होता है. क्योंकि पिछले बार जब आठ आठ समन के बावजूद भी सीएम हेमंत ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे तो उसके बाद खुद ही ईडी सीएम आवास पर पूछताछ के लिए पहुंची, जिसके बाद करीबन सात घंटों की लम्बी पूछताछ की गयी थी. हालांकि उस पूछताछ के बाद सीएम हेमंत ने यह दावा किया था कि यह सब कुछ भाजपा के इशारें पर किया जा रहा है, और उनके फंसाने की हर साजिश नाकामयाब होने वाली है, तब उन्होंने यह भी कहा था कि यह पूछताछ भाजपा के ताबूत पर आखिरी कील होगी. बावजूद इसके अब उन्हें एक बार फिर से उपस्थित होने का आदेश दिया गया है.
रिपोर्ट. पंचम झा
Recent Comments