देवघर (DEOGHAR) : देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आज कई प्रमुख हस्तियों ने पूजा-अर्चना की. इनमें सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस वीआर गवई, झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण मिश्रा और सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स के चैयरमेन रवि अग्रवाल शामिल थे. सबसे पहले रवि अग्रवाल बाबा मंदिर पहुंचे, जहां जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की ओर से उनका स्वागत किया गया. फिर तीर्थ पुरोहितों द्वारा संकल्प दिलाने के बाद उन्हें गर्भगृह ले जाया गया जहां उन्होंने बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया. पूजा-अर्चना के बाद मंदिर स्थित प्रशासनिक भवन में उपायुक्त विशाल सागर ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस और झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस बाबा के दरबार पहुंचे. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ने अपने परिवार के साथ सबसे पहले बाबा बैद्यनाथ धाम में संकल्प लिया.

रिपोर्ट-ऋतुराज