टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आज के इस महंगाई भरे दौर में दवा, लैब टेस्ट और डॉक्टर की फीस से लेकर हॉस्पिटल के खर्च तक साल-दर-साल बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में हमारी जिंदगिक भी कोई भरोसा नहीं है और कभी भी किसी को भी अचानक मेडिकल इमरजेंसी पड़ सकती है. इस स्थिति में लोगों का सहारा बनता है इंश्योरेंस. यह ऐसी जमा पूंजी है जो आपके काम आती है और आज के दौर में यही वजह है कि बहुत से लोग इंश्योरेंस लेते हैं, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी में नुकसान से बचा जा सके. ऐसे में बहुत सी कंपनियां हेल्थ इंश्योरेंस प्रोवाइड करवाती हैं हालांकि अगर आप कोई बीमा पॉलिसी खरीद रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
कवरेज और बेनिफिट्स के बारे में पूरी जानकारी ले :
अगर आप कोई भी हेल्थ इंश्योरेंस लेने जा रहे हैं तो उससे पहले इसकी कवरेज और बेनिफिट्स के बारे में अच्छे से पता कर लेना जरूरी है. नहीं तो आगे चलकर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. जब आप हेल्थ इंश्योरेंस लें तो उसकी पॉलिसी में आने वाले कवरेज को समझने के लिए पॉलिसी को अच्छे से जरूर पढ़ें. इसमें किस प्रकार की बीमारी का कवरेज किया जाता है, यह जानना है.
साथ ही अस्पताल में भर्ती होने के क्या पैरामीटर होंगे इस बारे में जानकारी दी जाती है. इसके साथ ही कवरेज में किस प्रकार की दवाएं और कौन-कौन सी दवाएं शामिल होती हैं. इस बारे में भी बताया जाता है. इसके साथ ही आपको डिटेक्टेबल्स के बारे में भी पहले पता कर लेना चाहिए. तो वहीं आउट आफ पॉकेट पेमेंट के बारे में भी आपको पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए. नहीं तो आपको आगे चलकर नुकसान उठाना पड़ सकता है.
जरूरी है यह जानकारी :
हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय उसके कवरेज की पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है. कई बार ऐसा होता है कि जब आपको इंश्योरेंस क्लेम करने की जरूरत पड़ती है, तब पता चलता है कि कुछ खास टेस्ट, ट्रीटमेंट या बीमारियां पॉलिसी में शामिल ही नहीं हैं. वहीं, यदि पॉलिसी में कैशलेस या आउट-ऑफ-पॉकेट पेमेंट की सुविधा न हो, तो अचानक आपको बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. इसलिए पॉलिसी खरीदने से पहले उसकी सभी शर्तों और कवरेज को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए.
तुलना करने के बाद ही लें पॉलिसी :
आजकल मार्केट में कई कंपनियां हेल्थ इंश्योरेंस उपलब्ध कराती हैं, ऐसे में बिना सोचे-समझे पॉलिसी खरीदना सही नहीं है. सबसे पहले अलग-अलग कंपनियों की पॉलिसीज़ की तुलना करें और देखें कि किसमें ज्यादा सुविधाएं और बेहतर कवरेज मिल रहा है. जरूरत पड़ने पर किसी विशेषज्ञ की मदद या सलाह भी ली जा सकती है. ऐसा करने से आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से सही हेल्थ इंश्योरेंस चुन पाएंगे.
Recent Comments