रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री  आज से ख़ातियानी जोहार यात्रा की  शुरुआत गढ़वा से कर रहे हैं. इस दौरान राज्य सरकार के विकास कार्यों को सीधे जनता को बताएंगे. इस यात्रा में सरकार में शामिल घटक दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे. इस यात्रा को वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में काफी अहम माना जा रहा है.

मुख्यमंत्री आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की समाप्ति के बाद अब जिला स्तर पर विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों का भ्रमण कर वस्तुस्थित से अवगत होंगे,और किसी भी विभाग का औचक निरीक्षण भी करेंगे .

 खतियानी जोहार यात्रा में मुख्यमंत्री का सिड्यूल

8 दिसंबर-गढ़वा

9 दिसंबर-पलामू

10 दिसंबर-गुमला

11 दिसंबर-लोहरदगा

15 दिसंबर-गोड्डा

16 दिसंबर-देवघर